किक्की प्रमुख कुलदीप कटियार ने आम बजट की तारीफ की
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2021-22 देश की जनता के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित है।“ चैम्बर ऑफ कॉमर्स (किक्की) के प्रमुख कुलदीप कटियार ने यह विचार व्यक्त किया है।
कुलदीप कटियार ने आम बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि बजट में किक्की के उद्देश्यों के अनुरूप पूरा ध्यान रखा गया है। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 27.1 लाख करोड़ का प्रावधान रखा है। कृषि फंड का कुछ हिस्सा बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए एपीएमसी को दिया जाएगा, जो कि किसानों के हित में होगा।
श्री कटियार ने कहा कि एमएसएमई के क्षेत्र में लघु और छोटे व्यावसाय के मालिकों के लिए दिए जाने वाले लोन भुगतान आदि के लिए 15700 करोड़ रुपए का प्रावधान उत्साहवर्धक है।