यूपी 80 न्यूज़, भुनेश्वर
लाखों कमजोर तबके, आदिवासी बच्चों का भविष्य बनाने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले कीट के संस्थापक अच्युत सामंत पर हाल ही में नेपाल की एक छात्रा द्वारा उनके संस्थान में आत्महत्या कर लेने के बाद उनपर व्यक्तिगत हमला किया जा रहा है और उनके संस्थान पर सवाल उठाया जा रहा है, जिससे अच्युत सामंत काफी आहत है।
गौरतलब है अच्युत सामंत किट और कीस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के संस्थापक है, जिन्होंने अपना पूरे जीवन को शिक्षा और समाज कल्याण के माध्यम से समुदाय की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया है।
श्री सामंत ने कहा कि यह संस्थान न केवल देश में बल्कि विदेशों में अपनी एक अलग पहचान रखता है इसमें इस तरीके के किसी भी अप्रिय घटना को लेकर हम काफी सजग और सतर्क है। प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरीके की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे संस्थान में इस तरीके की पहली घटना है और इसको लेकर हम काफी आहत है और इसको लेकर दुख व्यक्त करते है।
बता दे कि KIIT विश्वविद्यालय में 16 फरवरी को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने संस्थान, इसके छात्रों और इससे जुड़े सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया है।
गौरतलब हैं इस दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित घटना में, विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। KIIT ने तुरंत इस मामले को पुलिस को सौंप दिया ताकि इसकी गहराई से जांच हो सके।
KIIT विश्वविद्यालय के अधिकारियों और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण, इस मामले में एक छात्र को हवाई अड्डे पर ही हिरासत में ले लिया गया और वह अब पुलिस की हिरासत में है। विश्वविद्यालय इस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा है।
गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थानों में भावनात्मक संकट के कारण आत्महत्याओं के मामले भारत और विश्व स्तर पर बढ़ती चिंता का विषय बन गए हैं। एक युवा जीवन की हानि हमेशा दुखद होती है, लेकिन KIIT विश्वविद्यालय में हुई इस घटना को लेकर काफी गंभीर है।
KIIT ने इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा। संस्थान के संस्थापक ने व्यक्तिगत रूप से नेपाली छात्रों की चिंताओं को संबोधित किया, जिसमें नेपाल दूतावास के अधिकारी भी उपस्थित थे।
हालांकि KIIT के कुलपति और रजिस्ट्रार ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, फिर भी कुछ समूहों द्वारा KIIT, KISS और इसके संस्थापक के खिलाफ नकारात्मक अभियान जारी रखना गहरी चिंता का विषय है।