किसानों की आय वृद्धि के लिए प्रोग्रेसिव फॉर्मिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किक्की KICCI (कम्युनिटी इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री Kommunity Indian Chamber of Commerce and Industry) के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण करते हुए देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त अतुल कटियार, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त प्रद्युमन सिंह, नोएड विकास प्राधिकरण के मुख्य वास्तविक प्लानर सुधीर कटियार एवं किक्की के चेयरमैन कुलदीप कटियार ने ध्वजारोहण किया।

of Commerce and Industry
इस अवसर पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी आगुन्तकों को एक-एक पौधा भी भेंट किया गया। सभी ने किक्की के उद्देश्यों किसान युवाओं को उद्योगपति बनाना व कृषकों को प्रोग्रेसिव फार्मिंग को बढ़ावा देकर उनकी आय को डबल करने पर सार्थक चर्चा की।
पढ़ते रहिए www.up80.online रोल मॉडल: 4 साल के बच्चे की मां अनुपमा सिंह बनी आईएएस
कार्यक्रम में किक्की महासचिव उमेश पटेल व फाउंडर चेयरमैन उमेश गंगवार के साथ अनिल सचान, सुजान शंकर, अमित वर्मा, मुनीश पटेल, मायाराम पटेल, सुनील कुमार सिंह, हरीश रॉय, मदन सिंह, निसीद सिंह व विकास गंगवार ने भाग लिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘द चंपा मैन’: कौन बनेगा करोड़पति विजेता सुशील कुमार की नई पहचान