केशव देव मौर्य का आरोप- भाजपा ने ही साजिश के तहत स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में भेजा है
ओमप्रकाश राजभर को हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराया गया, लेकिन मुझे नहीं: केशव देव मौर्य
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होते ही समाजवादी पार्टी Samajwadi Party गठबंधन में दरार दिखने लगी है। गठबंधन के प्रमुख घटक महान दल Mahan Dal के अध्यक्ष केशव देव मौर्य Keshav Dev Maurya ने आरोप लगाया है कि चुनाव में उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि सुभासपा SBSP प्रमुख को प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराया गया, लेकिन हमें नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने ही साजिश के तहत स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya को सपा में भेजा है। केशव देव मौर्य ने कहा है कि यदि गठबंधन में उन्हें अहमियत नहीं मिला तो किसी और दल के साथ जाने पर भी विचार करेंगे।

एक टीवी चैनल से बातचीत में केशव देव मौर्य ने कहा है कि गठबंधन के दूसरे दलों की तुलना में उन्हें बहुत कम सीटें दी गईं। उन्हें केवल 2 सीटें दी गईं, जबकि रालोद, अपना दल (कमेरावादी), सुभासपा को अधिक सीटें दी गईं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर इशारों में निशाना साधते हुए केशव देव मौर्य ने कहा कि जिन नेताओं के पास अपनी सीट बचाने लायक भी जनाधार नहीं था वह बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के कुछ नेता अति आत्मविश्वास में थे और सपा प्रमुख को अति आत्मविश्वास में रखा।

हमारा सही इस्तेमाल नहीं हुआ:
केशव देव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमारा सही इस्तेमाल नहीं किया। जिसकी वजह से उनका सारा वोट पूरी तरह से समाजवादी पार्टी में शिफ्ट नहीं हुआ। यदि हम ज्यादा जगह पर प्रचार करते तो मामला सुधर सकता था। सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर अधिक भरोसा किया, जबकि भाजपा BJP ने ही उन्हें रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी में भेजा था।

भाजपा-बसपा का अंदरूनी गठबंधन:
केशव देव मौर्य ने यह भी कहा कि भाजपा BJP और बसपा BSP का अंदरूनी गठबंधन था।