कोरोना Corona से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को 50 हजार रुपए मुआवजा देगी ‘आप AAP’ सरकार
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कोरोना से अपनों को खोने वाले परिवारों के जीवन यापन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwal ने मंगलवार को चार बड़ी घोषणाएं की। कोरोना की वजह से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को केजरीवाल सरकार 50 हजार रुपए का मुआवजा देगी एवं कोरोना से अनाथ Orphaned Children हुए बच्चों को अगले 25 सालों तक ढाई हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देगी और उनकी शिक्षा का खर्च भी उठाएगी।
सीएम केजरीवाल CM Arvind Kejriwal ने यह भी कहा है कि यदि कोरोना से किसी परिवार में पुरुष की मौत हुई है तो उसकी पत्नी को मुआवजा मिलेगा और यदि पत्नी की मौत हुई है तो उसके पति को मुआवजा राशि दी जाएगी।
सीएम केजरीवाल CM Arvind Kejriwal ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अनेक लोगों की रोजी-रोटी छीन गई। कई लोग बेरोजगार हो गए। अनेक बच्चे अनाथ हो गए। दिल्ली सरकार ऐसे परिवारों के सुख-दु:ख में साथ खड़ी है।
10 किलो मुफ्त अनाज:
दिल्ली सरकार ने प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 10 किलो अनाज मुफ्त देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त अनाज दिया जाएगा।












