Kaumudi Umrao became the topper of CLAT PG 2020 exam
यूपी80 न्यूज, कानपुर
बेटी भार नहीं, है आधार
जीवन है उसका अधिकार
शिक्षा है उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार।
कानपुर की बेटी कौमुदी उमराव (पटेल) Kaumudi Umrao ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) पीजी 2020 CLAT PG 2020 परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है। कौमुदी को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने चारा काटकर पढ़ाया, बेटी अर्चना पटेल बनी टॉपर
बता दें कि कौमुदी उमराव Kaumudi Umrao का परिवार कानपुर के किदवई नगर में रहता है। उसके पिता सुरेंद्र उमराव Surendra Umrao पेशे से वकील हैं और मां गृहणी हैं। कौमुदी ने 2015 में क्लैट यूजी पास किया और लखनऊ की डॉ.राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी की पढ़ाई की। टॉपर कौमुदी ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता एवं मां को दिया है। उन्होंने अपने पिता को अपना आदर्श बताया है।
बता दें कि क्लैट पीजी परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को देश की प्रतिष्ठित कंपनियां इंटरव्यू के जरिए अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर करती हैं। इसके अलावा छात्र एलएलएम के लिए आवेदन करते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online रोल मॉडल: 4 वर्ष के बच्चे की मां डॉ.अनुपमा सिंह बनी आईएएस