पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में एबीवीपी का सूपड़ा साफ, एनएसयूआई ने लहराया परचम
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र संघ चुनाव में भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सुपड़ा साफ हो गया है। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के विमलेश यादव ने जीत का परचम लहराया। उधर, आठ में से छह पदों पर कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई ने कब्जा किया है। बता दें कि दो महीने पहले वाराणसी खंड शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया था।
छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के संदीप पाल और महामंत्री पद पर एनएसयूआई के प्रफुल्ल पांडेय ने जीत दर्ज की। पुस्तकालय मंत्री के तौर पर निर्दलीय प्रत्याशी आशीष गोस्वामी विजयी हुआ।
तीन महीने में सपा को दूसरी बार मिली जीत:
बता दें कि तीन महीने पहले हुए वाराणसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव एवं वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में सपा को दोहरी जीत हासिल हो चुकी है। इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर सपा के लाल बिहारी यादव और आशुतोष सिन्हा ने जीत हासिल की।
समाजवादी पार्टी के मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव कहते हैं कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र संघ चुनाव परिणाम से सिद्ध होता है कि भाजपा धरातल पर अपना जनाधार खो चुकी है। भाजपा की सरकार में नौजवान, किसान, व्यापारी सभी परेशान हैं। अब 2022 में जनता प्रदेश की कमान हमारे नेता अखिलेश यादव जी को सौंपने जा रही है।