7 दिनों में गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचे पिता-पुत्री, बिहार की इस बेटी की चहुंओर हो रही प्रशंसा,
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार की बेटी ज्योति की चहुंओर तारीफ हो रही है। हो भी क्यों न। महज 13 साल की इस बेटी ने अपने घायल पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से 1200 किमी की यात्रा पूरी करके दरभंगा पहुंची है। सात दिनों की कठिन यात्रा के बाद फिलहाल पिता-पुत्री दोनों दरभंगा के क्वारंटीन सेंटर में हैं।
ज्योति के पिता मोहन पासवान गुरुग्राम में ई-रिक्शा चलाते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें ई-रिक्शा मालिक के पास जमा करना पड़ा। इसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई। काम बंद होने और पैसा खत्म होने की वजह से मकान मालिक ने मकान खाली करने को कहा। ऐसे में ज्योति को अपने पिता मोहन पासवान को लेकर साइकिल से दरभंगा तक की यात्रा करनी पड़ी।
पढ़ते रहिए www.up80.online कर्ज व उधारी के सहारे जी रहे हैं मऊ के बुनकर
ज्योति का कहना है कि शुरू में उसके पिता साइकिल से जाने से मना कर रहे थे, लेकिन इसके अलावा और कोई अन्य विकल्प नहीं था। एक ट्रक वाला दरभंगा तक पहुंचाने के लिए छह हजार रुपए मांग रहा था। ऐसी स्थिति में ज्योति ने पिता को साइकिल से लेकर घर जाने की योजना बनायी। हालांकि उसके पिता अपने वजन को देखते हुए साइकिल से जाने से मना कर रहे थें, लेकिन बेटी के जिद करने पर पिता मोहन पासवान मान गए। पिता-पुत्री दोनों ने 10 मई को साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की। हालांकि रास्ते में उसे ट्रक वालों से डर भी लग रहा था, लेकिन रास्ते में प्रवासी मजदूरों के चलने से पिता-पुत्री का हौसला बढ़ा। ज्योति कहती है कि रास्ते में लोगों ने उनकी मदद की। लोगों ने उन्हें खाना खिलाया। ज्योति शनिवार को दरभंगा के कमतौला थाना क्षेत्र के टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव स्थित अपने घर पहुंची। फिलहाल पिता-पुत्री क्वारंटीन सेंटर में हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘द चंपा मैन’: कौन बनेगा करोड़पति विजेता सुशील कुमार की नई पहचान