मंत्री बनने के बाद पहली बार जुगैल आगमन पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया वादा
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
सोनभद्र के जुगैल क्षेत्र की प्रमुख समस्या जैसे मोबाइल नेटवर्क को जल्द दूर किया जाएगा एवं भरहरी पुलिया व राखी डैम के बगल में पुल का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। पिछले रविवार उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल किए गए समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने सोनभद्र के वनवासी बहुल क्षेत्र जुगैल में प्रथम आगमन पर स्थानीय लोगों से यह वायदा किया। जुगैल खांस स्थित बीपीआरडी पब्लिक स्कूल में जनपद के सैकड़ों वनवासी भाइयों ने उनका स्वागत किया। बी.पी.आर.डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व्यास मुनि पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति भेंट किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजीव गोंड ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक सामान्य वनवासी विधायक को राज्यमंत्री बनाकर जो सम्मान दिया है उसे आप जनता जनार्दन की सेवा में समर्पित करूंगा। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को जनपद की प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर विशेष अभियान के तहत उन को लाभ देने का काम करूंगा। मुख्य अतिथि ने जुगैल क्षेत्र के प्रमुख समस्या जैसे मोबाइल नेटवर्क, भरहरी पुलिया एवं राखी डैम के बगल में पुल बनवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह ,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जुगैल संजीव तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, मंजू गिरी, सुनीता खरवार, बच्चा गुर्जर, कालीचरण , प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर सत्येंद्र आर, राजेश अग्रहरी, महेंद्र केशरी, राम प्रताप साहनी, बृजेश पांडे विकास चौबे,संदीप पांडे बुद्धि राम ,मनीष तिवारी,रामप्रित गुर्जर,सत्या केशरी,ग्राम विकास अधिकारी दिपक पाडें,इत्यादि कार्यकर्ता क्षेत्रवासी उपस्थित रहे सम्मान समारोह का संचालन अभिषेक पांडे ने किया।