पत्रकार विक्रम जोशी Vikram Joshi की मौत पर प्रदेश की राजनीति में उबाल, मीडिया जगत में गहरी नाराजगी, विपक्ष ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पत्रकार विक्रम जोशी Journalist Vikram Joshi की मौत पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है- वादा था राम राज्य का, दे दिया गुंडाराज।
विक्रम जोशी की मौत पर मीडिया जगत से लेकर सामाजिक संगठनों के बीच गहरी नाराजगी है। राहुल गांधी से लेकर विपक्ष के अधिकांश नेताओं ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जतायी है।
राहुल गांधी का बयान:
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गई। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।
वादा था राम राज्य का, दे दिया गुंडाराज। पढ़ते रहिए
www.up80.online इन अध्यादेशों से किसानों की स्थिति होगी दयनीय, आत्महत्याएं बढ़ेंगी
अखिलेश यादव Akhilesh Yadav:
गाजियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में है। भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं।
मायावती Mayawati:
अभी हाल ही में यूपी के जंगलराज में गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी आज मृत्यु हो जाने पर दु:खी परिवार के प्रति बीएसपी की गहरी संवेदनाएं। साथ ही, बीएसपी की यह भी मांग है कि यूपी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आज जो कुछ भी मदद करने की बात कही गई है तो उसे सरकार समय से भी दे और इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े तो यह बेहतर होगा।
अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu:
गाजियाबाद के पत्रकार साथी का क्या गुनाह था? क्या अपने परिवार की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाना गुनाह है ? मुख्यमंत्री जी ! यह प्रदेश आपसे नहीं संभल रहा। इस्तीफा दीजिए और गोरखपुर लौट जाईए। गोरखपुर आपका इंतजार कर रहा है।
ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar:
पत्रकार बोलेंगे सरकार के खिलाफ तो सीधे ठोके जाएंगे। कोरोना से जनता परेशान है जनता के लिए अस्पताल में सुविधाएं नहीं है,,,
एनयूजे-इंडिया ने कहा- प्रदेश में पुलिस तंत्र फेल:
विक्रम जोशी की मौत पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया (एनयूजे-इंडिया) ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। एनयूजे के अध्यक्ष रास बिहारी Ras Bihari, दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल, महासचिव के पी मलिक और उपजा के अध्यक्ष रतन दीक्षित ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियबाद में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार की हत्या से मीडिया जगत में भारी रोष व्याप्त है। प्रदेश में पुलिस तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है। दिल्ली से लगते गाजियाबाद और नोएडा में खराब कानून व्यवस्था के कारण ही पत्रकारों पर हमले हुए हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online गुंडे से भिड़ी बहादुर बेटी शालू, महिला शिक्षिका की जान बचाई