भोला पासवान शास्त्री की 105वीं जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा नीतीश कुमार की आलोचना करने पर जेडीयू का पलटवार
पटना, 23 सितंबर
बिहार में जेडीयू-बीजेपी के नेताओं के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 105वीं जयंती के अवसर पर भाजपा नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि भोला पासवान तीन बार अपने पद से खुद इस्तीफा दे दिए थे,, अब तो किसी को गद्दी छोड़ने की बात कह दो, तो वह देख लेने की बात कहता है। संजय पासवान के इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी की आलोचना करने वालों को याद रखना चाहिए कि 2015 में बारात दरवाजे तक पहुंचे बिना वापस लौट गई थी।
बता दें कि भाजपा नेताओं द्वारा नीतीश कुमार पर पिछले कुछ महीने से लगातार हमले हो रहे हैं। कभी गिरिराज सिंह तो कभी संजय पासवान तो कभी भाजपा का कोई और नेता बयान देता है। भाजपा नेताओं के बयान पर जेडीयू नेताओं की तरफ से तीखा पलटवार होता है।
यह भी पढ़िये: ‘लेडी सिंघम’ लिपि सिंह ने ‘ऑपरेशन अनंत सिंह’ को मुकाम तक पहुंचाया
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 105वीं जयंती के अवसर पर भाजपा एमएससी सच्चिदानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान जैसे भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार और बिहार सरकार की आलोचना की। इसके कुछ देर बाद ही जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा के बड़बोले नेताओं पर पलटवार करते हुए लगातार तीन तीखी टिप्पणियां की। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा,
“इन लोगों की स्थिति वैसी ही है जैसी शादी में पहुंचे बारातियों की होती है। शादी दूल्हे की होती है और बाराती अपनी धुन में नाचते रहते हैं। दूल्हे के बिना बारात निकलती है क्या और जहां केवल बारातियों की भीड़ हो वहां दूल्हा कौन बनेगा?”

“जो लोग भी आज नीतीश कुमार जी के ऊपर बयान देकर खुद की तरफ अटेंशन चाहते हैं उन्हें यह याद रखना चाहिए कि 2015 में बारात दरवाजे तक पहुंचे बिना वापस लौट गई थी। शादी करने निकले थे और मातम में डेढ़ साल तक छाती पीटना पड़ा।”
“लोक लज्जा होती तो बेफजूल ज्ञान नहीं देते। आज नाच गाकर जो ड्रामेबाजी कर रहे हैं वह अवसर भी नीतीश कुमार जी की वजह से मिला है। इसलिए खूब नाचिए, लेकिन इतना ख्याल रहे बिना दूल्हे की बारात को कोई नहीं पूछता।” बता दें कि भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह में संजय पासवान ढोलक बजाते हुए खूब नाचे थे।
यह भी पढ़िये: मानिकपुर उपचुनाव: भाजपा से किसे मिलेगा टिकट, सुनील पटेल या कोई और ?
यह भी पढ़िये: कभी कनपटी पर बंदूक रखकर नीतीश कुमार को किया गया था गिरफ्तार