16 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी यात्रा, अनुप्रिया पटेल प्रयागराज तो पंकज चौधरी बस्ती से शुरू करेंगे यात्रा, अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग मंत्रियों की यात्रा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
केंद्र की मोदी सरकार में सहयोगी पार्टी अपना दल एस सहित उत्तर प्रदेश से 7 मंत्रियों को जगह दी गई है। ये मंत्री 16 अगस्त से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इसके तहत प्रदेश की 35 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों और 120 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से ये मंत्री संपर्क करेंगे।
बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश से शामिल किए गए मंत्रियों में 3 ओबीसी, 3 एससी और एक ब्राह्मण हैं। इनके जरिए बीजेपी ने अनुसूचित एवं पिछड़ी जातियों में एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग मंत्री:
बीएल वर्मा :
16 अगस्त को वृंदावन से यात्रा शुरू करेंगे और मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी।
एसपी सिंह बघेल:
18 अगस्त को फिरोजाबाद से शुरू होकर मथुरा में समाप्त होगी।
भानुप्रताप वर्मा:
17 अगस्त को ललितपुर से शुरू होकर झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर में संपन्न होगी।
कौशल किशोर:
16 अगस्त को उन्नाव से शुरू होकर रायबरेली, बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी।
अजय मिश्रा :
16 अगस्त को हरदोई से शुरू होकर लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अंबेडकरनगर में संपन्न होगी।
अनुप्रिया पटेल:
18 अगस्त को प्रयागराज से शुरू होकर 19 अगस्त को मिर्जापुर में संपन्न होगी। इसके पहले लखनऊ में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासंघ द्वारा 17 अगस्त को इनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा, तत्पश्चात रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी।
पंकज चौधरी:
16 अगस्त को बस्ती से शुरू होकर सिद्धार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महाराजगंज में संपन्न होगी।