यूपी80 न्यूज़, चुनार/ मिर्जापुर
चुनार के भाजपा विधायक अनुराग सिंह ने शुक्रवार को अपने चुनार विधानसभा क्षेत्र कैलहट मंडल के ग्रामसभा शिवशंकरी धाम स्थिति निर्माणाधीन न्याय पंचायत समन्वयक केंद्र (BRC) का निरीक्षण किया तथा प्रांगण में उपस्थित अध्यापक- अध्यापिकाओं से बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बता दे कि विधायक अनुराग सिंह के विशेष प्रयास से पिछले दिनों कैलहट में निर्माणाधीन बीआरसी केन्द्र के लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से पैसा स्वीकृत कराया गया था।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित यू0पी0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया गया कि अप्रैल माह के अन्त तक पुर्ण करा कर लोकार्पण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा विभाग के एबीएसए नरायनपुर, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनरायन सिंह, भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहीं।
कलकलीया नदी में 5 क्यूसेक का पम्प लगा कर शीघ्र शुरू होगी सिंचाई की सुबिधा:
इस अवसर पर विधायक अनुराग सिंह ने बेलवारी विजुड़का में सिंचाई की समस्या से निजात के लिए स्थानीय किसानों के आग्रह के मद्देनज़र लघु डाल के अधिकारीगण से क्षेत्र भ्रमण के दौरान बात की। इस दौरान लघु डाल के सहायक अभियंता मीरजापुर ने बेलवारी कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जो आप के द्वारा बेलवारी विजुड़का के बगल कलकलीया नदी में 5 क्यूसेक का पम्प लगा कर सिंचाई की सुविधा के लिए क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर शासन से स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल वित्तीय स्वीकृति वाकी है। इस मामले में विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि जल्द ही वित्तीय स्वीकृत करा कर शिलान्यास होगा और कहा कि पीडब्ल्यूडी के नाबार्ड योजना में बेलवारी मार्ग को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में उसका भी शिलान्यास किया जायेगा।