बीच-बचाव करने पहुंचे थे भाजपा नेता शिवनायक सिंह के बेटे सोनू सिंह
अमेठी, 13 नवंबर
उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के असंवेदनशील व्यवहार से आम जनता ही नहीं, बल्कि खुद भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी परेशान हैं। अमेठी के भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद उग्र भीड़ को काबू में करने की बजाय डीएम प्रशांत कुमार ने मृतक के छोटे भाई एवं पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का ही कॉलर पकड़ कर खींच दिया। डीएम प्रशांत कुमार की इस असंवेदनशील रवैये की हर जगह निंदा हो रही है।
भाजपा नेता शिव नायक सिंह के बेटे एवं ईंट व्यावसायी विजय सिंह उर्फ सोनू सिंह की मंगलवार को अमेठी के मुसाफिरखाना रोड पर नहर पुल के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिला अस्पताल में जब प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगा तो परिजनों ने विरोध किया। इस दौरान मृतक के परिजन व पुलिस प्रशासन के लोग आमने-सामने आ गए। दिन दहाड़े सरेबाजार हुई सोनू सिंह की हत्या से पूरे कस्बे में तनाव फैल गया। इस घटना को लेकर लोगों में अत्यधिक आक्रोश है।
यह भी पढ़िए: पुलिस अधिकारी रतन यादव की अनिवार्य सेवानिवृति पर उठे सवाल
बीच – बचाव के दौरान मारी गई गोली:
गौरीगंज कोतवाली के बिशुनदासपुर में सोनू सिंह के चचेरे भाई अर्पित और चंद्रशेखर के बीच एक पुराने विवाद की वजह से मंगलवार को कहासुनी हो गई। मामले की जानकारी सोनू सिंह को दी गई तो उन्होंने फौरन आकर बीच-बचाव किया। इस दौरान चंद्रशेखर ने सोनू सिंह को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।