काउंसिल के चेयरमैन उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली / मिर्जापुर, 4 अक्टूबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स की 17वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के चेयरमैन आदरणीय उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने की। यह बैठक नई दिल्ली स्थित सप्रु हाउस में आयोजित की गई।
बैठक में विदेश मंत्री एस.जयशंकर के अलावा भाजपा के वरिष्ठ सांसद विनय सहस्रबुद्धे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, लद्दाख से भाजपा के युवा सांसद जामियांग शेरिंग नामग्याल ने शिरकत की और अपने विचार रखें।
यह भी पढ़िये: बुखार के बावजूद महिलाओं के सम्मान में प्रियंका गांधी सड़क पर उतरीं
बैठक में भारत सहित अंतरराष्ट्रीय मामलों के अध्ययन के लिए एक विशेष कमेटी के गठन पर चर्चा की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर अध्ययन, अनुसंधान, चर्चा, व्याख्यान इत्यादि को लेकर विभिन्न स्तरों पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें विदेश मामलों के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा।
भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित विषय पर पुस्तकों, पत्रिकाओं, जर्नल, पेपरों, पम्फलेटों और अन्य साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा।
यह भी पढ़िये: मनोज सिन्हा नहीं, सुधांशु त्रिवेदी जायेंगे राज्यसभा