प्रतापगढ़ में कानून व्यवस्थ ध्वस्त, महिलाओं को पीटा गया, जानवरों व घरों को जला दिया गया: प्रतिनिधिमंडल
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव में राजनेताओं का दौरा जारी है। अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल और बुंदेलखंड में रॉबिनहुड के तौर पर प्रसिद्ध ददुआ के भाई, भतीजा और बेटा के बाद देर शाम कांग्रेस का भी एक प्रतिनिधिमंडल गोविंदपुर-परसठ पहुंचा और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान युवा नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद से फोन पर पीड़ितों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पीड़ितों के जले हुए घर एवं मवेशियों को देखा। प्रतिनिधिमंडल आज अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महासचिव मनोज यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल, ब्रजेंद्र मिश्रा, जयकरण वर्मा इत्यादि लोग शामिल थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोविंदपुर-परसठ के पीड़ितों से मिलने पहुंचे ददुआ के भाई, भतीजा और बेटा
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का कहना है कि दबंगों, पुलिस और स्थानीय विधायक की मिलीभगत से गोविंदपुर-परसठ गांव के किसानों पर भयंकर अत्याचार किया गया। इस घटना में बद्री प्रसाद पटेल, हरीराम पटेल, ओमप्रकाश पटेल और राम खेलावन पटेल सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। एक की हालत गंभीर है। दबंगों एवं पुलिस ने महिलाओं-बुजुर्गों व बच्चों के साथ भी बदसलूकी की। एक महिला का हाथ काटने की भी घटना प्रकाश में आ रही है। किसानों के घरों को जला दिया गया। अनाज के साथ जेवरात व नगदी लूट ली गई। घरों का सामान तोड़ दिया गया। कई मोटरसाइकिल कुंओं में फेंकी गई। यहां तक कि बेजुबां जानवरों को जला दिया गया। लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। लगभग 150 लोग गांव छोड़ कर चले गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल के लोगों का यह भी कहना है कि अब तक पीड़ित पक्ष के 11 लोग जेल में हैं। जबकि दबंगों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अनूप पटेल का कहना है कि प्रतापगढ़ में गुंडाराज का बोलबाला है। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।