कांग्रेस को दो और बसपा को मात्र एक सीट पर मिली जीत, दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष की करारी हार, भीम राजभर की जमानत जब्त
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सिंहासन पर कई बार आसीन होने वाली कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी इस बार कहीं नजर नहीं आई। कांग्रेस पार्टी के 399 उम्मीदवारों में से 387 की जमानत जब्त हो गई, जबकि बहुजन समाज पार्टी की 403 में से 290 उम्मीदवारों ने अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। कांग्रेस के मात्र 2 और बसपा के मात्र एक उम्मीदवार ही विजय पताका लहरा सके। दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष की करारी हार हुई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुहीराज सीट पर तीसरे नंबर रहे। यहां से भाजपा के डॉ.असीम कुमार जीते हैं। मऊ सदर से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। यहां बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने जीत हासिल की है।
हालांकि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली भाजपा के 3 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और उसे कड़ी टक्कर देने वाली समाजवादी पार्टी के 6 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। चुनाव में खास बात यह रही कि भाजपा के सहयोगी दलों के हारने वाले सभी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में सफल रहे, वहीं समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
2022 में जमानत जब्त कराने वाले उम्मीदवारों की स्थिति:
पार्टी कुल सीटों पर लड़े – कुल सीटों पर जमानत जब्त
कांग्रेस -399 – 387
बसपा -403 -290
भाजपा 376 – 3
सपा – 347 – 6
रालोद – 33 -3
अपना दल एस -17 -0
निषाद पार्टी -10 -0
सुभासपा -19 -5
निर्दलीय -1019 -1016