मंच पर इकट्ठा हुए केसीआर, केजरीवाल, मान व टिकैत; केसीआर ने कहा-एमएसपी की गारंटी मिलने तक जारी रहे किसान आंदोलन
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 Loksabha Election 2024 को लेकर विपक्ष भी जमीन तैयार करने लगा है। गैर भाजपा एवं गैर कांग्रेस गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव K Chandrashekhar Rao एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान Bhagwant Mann और किसान नेता राकेश टिकैत Ch Rakesh Tikait चंडीगढ़ में एक मंच पर इकट्ठा हुए। अवसर था किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों एवं गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम। ये वित्तीय सहायता तेलंगाना सरकार की तरफ से दी गई। मृतक किसानों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई।

इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर चंद्रशेखर ने किसान नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आप तक आंदोलन करते रहिए, जब तक कि आपको एमएसपी (अनाज की खरीद की कानूनी गारंटी) की गारंटी नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि किसान चाहे तो सत्ता पलट सकता है। उन्होंने किसान नेताओं से अपील की कि जो भी पार्टी ऐसा कहेगी, आप उन्हीं का साथ दें। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसान नेताओं का साथ देंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार किसानों को स्टेडियम में कैद करना चाहती थी, लेकिन हमने केंद्र सरकार को स्टेडियम नहीं दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 2024 को लेकर बनने वाले गठबंधन में जवान और किसानों की समस्याओं पर फोकस किया जाएगा और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा। कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा बलबीर सिंह लक्खोवाल भी मौजूद थे। बता दें कि एक दिन पहले उन्होंने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बातचीत की थी।