बार-बार निर्देश के बावजूद नहीं उठी थी गंदगी
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आदेश के बावजूद जब सफाईकर्मियों ने गंदगी साफ नहीं की तो एसडीएम साहब खुद हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में जुट गए। यह वाकया उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर क्षेत्र का है। नगर पंचायत मेंहनगर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। इसे साफ करने के लिए एसडीएम संत रंजन ने कई बार सफाईकर्मियों को निर्देश दिया था। लेकिन सफाईकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं दिखा। बुधवार को भी निर्देश दिए जाने के बावजूद सफाई नहीं हुई तो गुरुवार की सुबह खुद झाड़ू लेकर एसडीएम सफाई अभियान में जुट गए।
एसडीएम संत रंजन गुरुवार सुबह क्षेत्र में निकलें, मौके पर गंदगी देखकर उन्होंने खुद सफाई की कमान संभाली। उन्होंने स्वयं सफाकर्मी के हाथ से झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुट गए। एसडीएम के सफाई करने से सफाईकर्मी सकते में आ गए। एसडीएम के इस कदम के बाद सफाईकर्मी भी साफ सफाई में जुट गये। जनपद में इसकी जोरों की चर्चा है।