यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
पूर्वांचल के सोनभद्र के एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जनपद में तंत्र-मंत्र के चक्कर में यदि किसी भी व्यक्ति हत्या होती है तो इसमें शामिल ओझा व शोखाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए, ताकि जिले में अंधविश्वास के चलते तेजी से बढ़ रही हत्याओं पर रोक लगाई जा सके।
बता दें कि उत्तर प्रदेश केआदिवासी बाहुल्य व अति पिछड़े जिले में शामिल सोनभद्र में अंधविश्वास तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर कई इलाकों में आज के दौर में भी लोग बीमार होने पर डॉक्टर की बजाय ओझाओं के पास पहुंचकर झाड़-फूंक कराते हैं। इस दौरान कई बार लोगों की जान भी चली जाती है अथवा कई बार उनकी अपनों द्वारा ही हत्या कर दी जाती है।
एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने जिले में इस तरह के बढ़ रहे अंधविश्वास पर काबू पाने के लिए ओझाओं के ऊपर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अगर किसी भी थाने में ओझा के चक्कर में किसी की भी हत्या की गई तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
केस नंबर 1
जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव में चार दिनों पूर्व एक चार वर्षीय बच्चे की बीमारी से निजात दिलाने के लिए ओझा के कहने पर पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
केस नंबर 2
वर्ष 2019 में ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी गांव में अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक ने अपने ही चाची की हत्या कर दी थी। युवक ने अपने भाई-भाभी की सड़क हादसे में हुई मौत के लिए अपनी चाची पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था।
केस नंबर 3
म्योरपुर थाना क्षेत्र के नवाटोला में वर्ष 2021 में पति ने अंधविश्वास में अपने पत्नी की हत्या कर दी थी।
केस नंबर 4
बभनी थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में एक युवक ने अंधविश्वास में अपने बड़ी मां को ही मौत के घाट उतार दिया था।