पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव इब्राहिम पट्टी से बलिया मुख्यालय जाने के लिए स्थानीय लोगों को हो रही है दिक्कत
यूपी80 न्यूज, बलिया
आजीवन समाजवाद का अलख जगाने वाले युवा तुर्क के नाम से प्रसिद्ध पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का पैतृक गांव इब्राहिम पट्टी इन दिनों बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। इब्राहिम पट्टी से बलिया मुख्यालय को जाने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक मात्र बस पिछले पांच दिनों से खराब पड़ी हुई है, जिसकी वजह से इब्राहिम पट्टी एवं आसपास के कई दर्जन गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय बलिया से इब्राहिम पट्टी लगभग 64 किलोमीटर दूर स्थित है। चंद्रशेखर जी के जीवन काल में इब्राहिम पट्टी एवं आसपास के इलाके का काफी विकास हुआ। बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया गया। लेकिन अब यहां के लोगों को बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल इब्राहिम पट्टी से जिला मुख्यालय बलिया के लिए एकमात्र बस है, जो सुबह में बलिया जाती है और शाम को वापस आ जाती है। लेकिन पिछले पांच दिनों से बस खराब होने की वजह से स्थानीय लोगों को अदालत अथवा जिला अस्पताल या किसी अन्य आवश्यक कार्य के लिए निजी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है।
युवा तुर्क के पुत्र एवं पोता दोनों जनप्रतिनिधि :
मजे की बात यह है कि वर्तमान में चंद्रशेखर के छोटे पुत्र नीरज शेखर भाजपा से राज्यसभा सांसद हैं और उनके पोते रविशंकर सिंह पप्पू एमएलसी निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी बलिया सदर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बावजूद इसके युवा तुर्क के पैतृक गांव में लोगों को बुनियादी जरूरतों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।