पूर्व विधायक मदन भैया ने पीएम मोदी से रानी नागर को न्याय दिलाने की अपील की
नई दिल्ली, 25 अप्रैल
आईएएस बनने के महज 6 साल बाद देश की इस प्रतिष्ठित नौकरी से एक ओबीसी समाज की महिला अधिकारी का इस्तीफा देने की घोषणा से देश के युवा वर्ग एवं ओबीसी समाज में निराशा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 2014 बैच की हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने इस्तीफा देने की घोषणा करके सनसनी फैला दी है। रानी नागर के इस्तीफा की घोषणा से गुर्जर समाज बेहद आहत है। गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए रानी नागर को न्याय दिलाने की अपील की है।
रानी नागर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस्तीफा की घोषणा के अलावा एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी व अपनी बहन की जान को खतरा बताया है। बता दें कि दो साल पहले रानी नागर ने अपने सीनियर सुनील गुलाटी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
फेसबुक पर रानी नागर की पोस्ट:
मैं रानी नागर, पुत्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद, गांव बादलपुर, तहसील दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर। आप सभी को सूचित करना चाहती हूं, मैने यह निर्णय लिया है कि आईएएस के पद से इस्तीफा दूंगी। अभी चंडीगढ़ में कफ्र्यू लगा हुआ है, इस कारण मैं व मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ से बाहर नहीं निकल सकते। चंडीगढ़ से आगे गाजियाबाद तक रास्ते भी बंद हैं। लॉकडाउन व कफ्र्यू खुलने के बाद अपने कार्यालय में इस्तीफा देकर व सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर बहन रीमा नागर के साथ मैं वापस अपने पैतृक शहर गाजियाबाद आउंगी। हम आपके आशीर्वाद व साथ के लिए आभारी रहेंगे।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
पूर्व विधायक मदन भैया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:
उत्तर प्रदेश के पूर्व दबंग विधायक मदन भैया ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी रानी नागर को न्याय दिलाने की मांग की है। मदन भैया ने पत्र में लिखा है कि पिछडी जाति से तालुकात रखने वाले गुर्जर समाज की बेटी और हरियाणा कैडर में आईएएस अधिकारी रानी नागर को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा उत्पीड़ित किए जाने की वजह से पद से इस्तीफा देने की घोषणा की खबरों से मेरी तरह देश की पिछड़ी जातियां एवं समस्त गुर्जर समाज बहुत आहत है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि देश का गुर्जर समाज रानी नागर द्वारा अपने उत्पीड़न की वजह से आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफे की घोषणा की खबर से पूरी तरह से स्तब्ध है और गुस्से में है।
यह भी पढ़िए: 15 मई के बाद भी चलें चीनी मिलें, किसानों को मिले राहत: टिकैत
मदन भैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आईएएस रानी नागर का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी के विरुद्ध जल्द से जल्द जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए आप पूरे देश को एक संदेश देने का कष्ट करें ताकि ऐसे अनुशासनहीन और अत्याचारी अधिकारी कभी किसी महिला अधिकारी का उत्पीड़न करने की हिम्मत न जुटा सके। इस अधिकारी का तत्काल निलंबन किया जाए अथवा देश के दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
यह भी पढ़िए: किसानों को मिले 1.5 करोड़ का पैकेज: टिकैत












