दिल्ली जाने के लिए हजारों की संख्या में निकले थे किसान Farmers
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
कृषि कानून agriculture act के खिलाफ किसान आंदोलन में भाग लेने दिल्ली जा रहे सैकड़ों किसानों Hundreds of farmers को पुलिस ने वाराणसी Varanasi में रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार जब इन किसानों को दिल्ली जाने नहीं दिया गया तो ये वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री Prime Minister के संसदीय कार्यालय Parliamentary Office जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां भी जाने नहीं दिया। जिसकी वजह से नाराज किसानों ने भगवानपुर इलाके में धरने पर बैठ गए।
पढ़ते रहिए www.up80.online 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड को मिली मंजूरी, देखें संभावित रूट
ये सभी किसान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस पटेल के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान आरएस पटेल ने अनशन की घोषणा कर दी। किसान लगभग तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे। धरना लंबा होता देख बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि दिल्ली में किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं। उधर, सुरक्षा-व्यवस्था के मद्दे नजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सभी तरह के आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बगावती तेवर में डॉ.संजय निषाद, अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी