मोदी की अमेरिकी यात्रा पूरी तरह से डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव प्रचार था: अनूप पटेल
अनूप पटेल, 24 सितंबर
#HowdyModi कैम्पेन विशुद्ध रूप से अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार था, जिसके लिये इंडिया का 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुये। मोदी ने वहाँ के NRI को ट्रम्प को वोट देने आह्वान किया। पीएम मोदी के इस कैम्पेन से वहां भारतीय मूल के बॉबी जिंदल और तुलसी गैबार्ड के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के सपनों में भी पलीता लग गया है।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लीडर ने तो मोदी के सामने ही गांधी और नेहरू की लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता और उनकी विरासत की प्रशंसा की।
डेमोकेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने मोदी के प्रोग्राम की खासी आलोचना की है। बाइडन ने कहा है कि उनके चुनाव प्रणाली में विदेशी ताकतों का इस्तेमाल होंना चिंताजनक है। यदि जो बाइडन वहां के राष्ट्रपति बनते है तो भारत के प्रति अमेरिका का रुख कड़ा हो जायेगा।
यदि ट्रम्प के भाषण पर गौर करे तो ट्रम्प ने स्पष्ट कहा है भारत हमारी कंपनियों को टैक्स में सहूलियत दे रहा है, हम ज्यादा मात्रा में अपना प्रॉडक्ट बेच सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय राजनीति का विद्यार्थी होने के नाते मेरा विश्लेषण है कि मोदीजी भारत की विदेश नीति की धज्जियां उड़ा आये।
(अनूप पटेल कांग्रेस, उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता हैं)