2014 की अपेक्षा लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में एकमात्र जिला बांदा ने बनाया रिकार्ड, 10 परसेंट ज्यादा हुआ मतदान
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश के एकमात्र बांदा जिला में वर्ष 2014 के अपेक्षा 10 परसेंट ज्यादा मतदान हुआ। प्रदेश में सर्वोच्च रिकार्ड बनाने का श्रेय बांदा के डीएम हीरालाल को जाता है। डीएम हीरालाल के इस सराहनीय कार्य के बारे में अब पूरे देश के अधिकारी, मीडिया तथा चुनाव से संबंधित रिसर्च संस्थान को अवगत कराया जाएगा।
‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ नामक संस्था ने हीरालाल के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें 15 अक्टूबर को दिल्ली आमंत्रित किया है। 15 अक्टूबर को दिल्ली के चाणक्यपुरी में संस्थान द्वारा एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया है। डिस्कशन में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ.वाईएस कुरैशी को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं चुनाव से संबंधित विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़िये: मिलिए इस डीएम से, प्लास्टिक मुक्त बांदा के लिए खुद झोला उठाकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं डीएम हीरालाल
पीएम ने की थी तारीफ:
चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हीरालाल को बधाई दी थी और आयोग से कहा था कि आयोग इनके सराहनीय कार्य को देखे। आयोग को इस तरह के मेहनत करने वाले अधिकारियों की तरफ देखना चाहिए।
प्लास्टिक मुक्त बांदा के लिए विशेष अभियान:
पिछले दिनों डीएम हीरालाल ने ‘प्लास्टिक मुक्त बांदा’ के लिए विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल करने के लिए डीएम हीरालाल खुद व्यापारियों से मिलने उनकी दुकान पर थैला लेकर पहुंच जाते थें और उन्हें प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का शपथ दिलाते थे।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने वाला बना दूं, इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा”
बांदा के तालाबों को पुनर्जीवित करने का श्रेय:
डीएम हीरालाल को बांदा के सूख चुके तालाबों को पुनर्जीवित करने का भी श्रेय जाता है। बुंदेलखंड में स्थित बांदा में जल संकट को दूर करने के लिए हीरालाल ने ग्रामीणों को तालाबों को सहेजने के लिए जागरूक किया एवं सरकार की तरफ से सहयोग किया।