सीएम योगी ने 93 राजधानी बसों को दिखाइ हरी झंडी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“यूपी Uttar Pradesh में एक साल में सड़क हादसों Road accidents में मरने वालों की संख्या राज्य में तीन साल में कोविड-19 Covid 19 से मरने वालों की संख्या से अधिक है। यह चिंताजनक है।“ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने शनिवार को यूपीएसआरटीसी स्थापना दिवस समारोह में 93 राजधानी बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। प्रदेश में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर सीएम योगी ने दु:ख व्यक्त करते हुए जागरूकता अभियान पर जोर दिया। इन बसों के जरिए जिला मुख्यालयों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ा जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षित और आसान यात्रा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने कहा कि यूपीएसआरटीसी के साथ ही निजी ऑपरेटरों को भी जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं, सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या पर भी चिंता व्यक्त की। यूपी में एक साल में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या राज्य में तीन साल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या से अधिक है। यह चिंताजनक है। कारण अलग-अलग हो सकते हैं, जैसे ओवरस्पीडिंग, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना या रोड इंजीनियरिंग में गलती। उन्होंने कहा कि जागरूकता पैदा कर और यातायात नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं।
उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से नई दिल्ली के लिए 93 राजधानी सेवा और 07 साधारण BS-6 बसों को मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन विभाग के अनुसार प्रयागराज 08, आजमगढ़ 02, चित्रकूटधाम 10, हरदोई 10, बरेली 08, कानपुर 10,वाराणसी 02, झांसी 02, मुरादाबाद 02, मेरठ 02, गोरखपुर 16, अयोध्या 09, अलीगढ़ 07, देवीपाटन 04,सहारनपुर 01 और आगरा से 7 बसों का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अध्यक्ष परिवहन निगम प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, एमडी मासूम सरवर एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।