इन होनहारों ने पीसीएस, पीसीएस जे, नेट, मेडिकल क्षेत्र में समाज का नाम रौशन किया
कुशीनगर, 24 नवंबर
मैत्री फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं के सहयोग से कुशीनगर के जूनियर हाई स्कूल अहिरौली बाजार में आयोजित सम्मान समारोह में पीसीएस, पीसीएस जे, नेट, मेडिकल क्षेत्र में समाज का नाम रौशन करने वाले होनहारों को सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने दीपप्रज्जवलन और तथागत बुद्ध को पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में प्रतिभाओं को ‘मैत्री रत्न’, सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रतिभाएं:
1.महिपाल सिंह , डिप्टी कलेक्टर
2.अभय प्रताप सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी
3.अभिनय कुमार सिंह, कोषाधिकारी
4.अलका सिंह, नायब तहसीलदार
5.नवनीत कुमार सिंह, सिविल जज
6.प्रियंका सिंह, बीडीओ
7.डॉ.नीलम सिंह, जेआरएफ, शिक्षिका
8.डॉ.अरुण सिंह, डीजीओ
9.डॉ.डीपी सिंह
10.डॉ.आरपी सिंह, आर्थो
11.डॉ.विजय प्रताप सिंह, आर्थो
12.डॉ.राजेश सिंह, आर्थो
13.डॉ.पीएन सिंह, बस्ती
14.डॉ.एके सिंह, एनेस्थीसिया
15.अमित कुमार मल्ल, असि. इंजीनियर
यह भी पढ़िए: मराठा टाइगर अभी जिंदा है,,
16.डॉ.राम प्रताप सिंह, एसो.प्रोफेसर, हिन्दी
17.श्वेता सिंह, गोल्ड मेडलिस्ट
18.डॉ.प्रशांत मल्ल, आर्थो सर्जन
19.डॉ.आशीष सिंह
20.रवि प्रताप सिंह
20.अनुज कुमार सिंह
21.कुमार शुभम
22.आयुष कुमार सिंह
23.रामरेखा सिंह
23.दीपक सिंह पटेल, सब इंस्पेक्टर
24.जगदम्बा सिंह
25.शिव प्रताप सिंह नेट
26.अरविंद चौधरी, जिला कृषि अधिकारी
27.शिव प्रकाश सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया पटेल ने कहा, “पराली के नाम पर किसानों पर हो रहा है अत्याचार”
ये विशिष्ट लोग हुए उपस्थित:
इस समारोह में पनियरा के विधायक व प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व मंत्री जीएम सिंह, रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, सपा नेता कृष्णभान सिंह ऊर्फ किसान सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष रामसूरत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित हुए।
इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष एसपी सिंह, संजय सिंह मुन्ना, कमलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुधीर भारती, शिवांग सिंह, राम बदन सिंह, विश्वजीत सिंह, दुर्गा सिंह, राम प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, यदुवीर सिंह, अवधेश सिंह, शक्ति सिंह, मार्कण्डे सिंह, राजेश सिंह, अनिल सिंह, अनिल बेलवा, प्रदीप सिंह, संजीव सिंह, उमेश मल्ल, सहित कई लोग उपस्थित हुए।
यह भी पढ़िए: लोकसभा में 120 ओबीसी सांसद, लेकिन पिछड़ों के हक की आवाज हैं एकमात्र अनुप्रिया पटेल