अपना दल एस के युवा नेता की हो रही है प्रशंसा, स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों के अभिभावक हैं प्रवासी मजदूर
यूपी80 न्यूज, सिद्धार्थनगर
लॉकडाउन के तौर पर देशवासियों की सेवा के लिए लोग अपने-अपने तरीके से सेवा भाव में जुटे हैं। कोई जरूरतमंदों को भोजन खिला रहा है तो कोई उनके इलाज व अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था कर रहा है। अपना दल (एस) के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने भी जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अनूठी पहल की है। हेमंत चौधरी ने जनपद के मिठ्वल ब्लॉक स्थित एसआरबी एजुकेशन पब्लिक स्कूल डढियां में पढ़ाई कर रहे 300 छात्र/छात्राओं की तीन महीने (अप्रैल, मई और जून) की फीस का खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की है। हेमंत चौधरी ने इस बाबत स्कूल प्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
हेमंत चौधरी का कहना है कि इस स्कूल में पढ़ाई कर रहे अधिकतर छात्रों के अभिभावक रोजी-रोटी की तलाश में प्रदेश से बाहर कार्यरत हैं। इस समय पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और सभी प्रकार के उद्योग धंधे बंद होने की वजह से इन अभिभावकों पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनाज और नौकरशाह दोनों पैदा करते हैं ‘तेरवा दहिगवां’ के किसान
जनपद के सभी निजी स्कूलों के बच्चों की फीस माफ हो:
बता दें कि हेमन्त चौधरी ने पहले ही जिलाधिकारी से मांग कर चुके हैं कि जनपद में स्थित सभी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं की तीन महीने की फीस माफ कर दिया जाय , ताकि जनपद के लाखों अभिभावकों को राहत मिल सके। इसके साथ-साथ उन स्कूलों में तैनात शिक्षकों के वेतन का प्रबंध जिला प्रशासन अपनी तरफ से करे, जिससे हजारों शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण हो सके। यदि सभी स्कूल छात्रों की फीस माफ करते हैं तो इस परिस्थिति में जिला प्रशासन के साथ जनपद के पूँजीपतियों एवं जन-प्रतिनिधियों को भी उन स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मदद के लिए आगे आना होगा, तभी वो लोग अपना भरण पोषण कर पाएंगे।
जिले के प्रतिष्ठित एवं समाजिक व्यक्ति बजरंगी चौधरी और समाजसेवी कमर काजमी ने अपना दल (एस) के युवा नेता हेमंत चौधरी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन को इस ज्वलंत मामले पर गंभीरता से विचार करनी चाहिए। समाज के अन्य सम्मानित लोगों को भी इस तरह के सराहनीय कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
पढ़ते रहिए www.up80.online सामाजिक न्याय के योद्धा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामपूजन पटेल अस्पताल में भर्ती