इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी, अस्पताल परिसर को किया गया सेनेटाइज
यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड स्थित सीएचसी सीयर में तैनात एक कर्मचारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर अस्पताल की ओपीडी 24 घंटे तक के लिए रोक दी गई है। यह निर्णय जिलाधिकारी अदिति सिंह व सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर लिया गया है।
काफी दिनों की राहत के बाद बिल्थरारोड नगर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इस बार सीएचसी सीयर के स्वास्थ्यकर्मी की ही रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार को 11:00 बजे दिन से सीएचसी सीयर की ओपीडी व अन्य राजकीय कार्य 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी डा० शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर की जांच हेतु सैंपल भेजा गया था। जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सहित अन्य सभी सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर अस्पताल परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है। उधर सीएचसी सीयर के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने पर लोगों में दहशत की स्थिति है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा० तनवीर आजम कहते हैं, “मरीज को पहले कोरोना का टीका लगा था। लेकिन उनकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर है। टीका लगने से पहले उनका रिपोर्ट निगेटिव था। टीका लगाने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी तरह से प्रोटेक्शन नहीं कर पाता है। बार-बार उसे मरीजों को दवा देनी पड़ती है।”