कांग्रेस ने योगी सरकार के एक मंत्री पर दबंगों को संरक्षण देने का लगाया आरोप, कहा- पिछड़ों पर लगातार हो रहा अत्याचार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रतापगढ़ के पट्टी थाने के गोविंदपुर-परसठ गांव में दबंगों द्वारा किसानों और उनके परिवार की महिलाओं व बच्चों पर बरपाये गए जुल्म की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने गोविंदपुर-परसठ गांव की घटना को जंगलराज करार देते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि प्रतापगढ़ में गुण्डाराज का बोलबाला है। गरीब और किसान असुरक्षित हो गए हैं। पट्टी थाने के गोविन्दपुर-परसठ गांव में एक मामूली विवाद में जिस प्रकार सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से न सिर्फ दबंगों द्वारा किसानों को बर्बरता पूर्वक मारा-पीटा गया बल्कि पुलिस ने भी पीड़ित पक्ष के लोगों की बहन, बेटियों, बच्चों, सभी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। यहाँ तक कि आगजनी के दौरान अबोध जानवरों को भी जला दिया गया है और उनके घरों का अनाज लूट लिया गया है। कांग्रेस पार्टी ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर
श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि दबंगों को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का संरक्षण प्राप्त है। पट्टी थाने के कोतवाल की भी संलिप्तता इस घटना में परिलक्षित हुई है ऐसे में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ के एस0पी0 को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
पट्टी से पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि योगी सरकार में पिछड़े वर्ग पर लगातार अत्याचार हो रहा है और सरकार में बैठे पिछड़े वर्ग के मंत्री और विधायक मौन हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन में जनता की आवाज बनी कांग्रेस: डॉ.अनूप पटेल