किसान मोर्चा ने जारी की गाइडलाइन; परेड Kisan Republic Day Parade में किसी भी तरह की लाठी, जेली या हथियार रखना मना है
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस Kisan Republic Day Parade के अवसर पर 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकाली जा रही ‘किसान रिपब्लिक डे परेड’ के लिए संयुक्त किसान मोर्चा Sanyukt Kisan Morcha ने बकायदा गाइडलाइन Guidelines जारी की है। गाइडलाइन के तहत परेड से पहले की तैयारी, परेड के दौरान आवश्यक हिदायतें और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की जानकारी दी गई है।
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि हमलोग इस परेड के जरिए देश-दुनिया को अपना दु:ख-दर्द दिखाएंगे। तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं। हमें शांति पूर्वक परेड पूरी करनी है। हम परेड के जरिए पूरे देश की जनता का दिल जीतने जा रहे हैं। किसी तरह की जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर Helpline number 7428384230 पर कॉल कर सकते हैं। परेड में शामिल होने के लिए आप 8448385556 पर मिस्ड कॉल करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर दें।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानून के खिलाफ महिला किसानों ने की भूख हड़ताल
परेड से पहले की तैयारी:
–24 घंटे के लिए अपना राशन-पानी और ठंड से बचने के लिए आवश्यक इंतजाम भी साथ रखें
-परेड में केवल ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ियां चलेंगी। विशेष झांकी बनी ट्रॉलियों को ही छूट मिलेगी।
-हर ट्रैक्टर अथवा गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ तिरंगा भी लगाया जाए।
-वाहन पर किसी भी राजनैतिक पार्टी का झंडा नहीं लगेगा।
-किसी भी वाहन पर लाठी, जेली या किसी भी तरह का हथियार लेकर चलना मना है।
-किसी भी भड़काऊ या नकारात्मक नारे वाले बैनर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।
परेड के दौरान आवश्यक निर्देश:
-परेड के दौरान सबसे पहले किसान नेताओं की गाड़ियां चलेंगी।
-हरे रंग की जैकेट पहने ट्रैफिक वालंटियर की हर निर्देश को मानें।
-निशान लगे परेड रूट पर ही चलें। पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर आपको गाइड करेंगे।
-जो भी वाहन रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहन अपनी लाइन में चलेंगे।
-सड़क पर बिना कारण रूकने वाले वाहन को वालंटियर हटा देंगे।
-सभी गाड़ियां परेड पूरी करके उसी स्थान पर वापस आएंगी, जहां से शुरू हुई थीं।
-एक ट्रैक्टर पर डाईवर सहित अधिकतम 5 लोग सवार होंगे।
-ट्रैक्टर में अपना ऑडियो डेक नहीं बजेगा।
-परेड में किसी भी तरह के नशा का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। यदि कोई नशा करके वाहन चलाते दिखाई दे तो पास के ट्रैफिक वालंटियर को सूचित करें।
-परेड में महिलाओं, पुलिस व मीडियावालों का सम्मान करें।
आपातकालीन स्थिति में आवश्यक निर्देश:
किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि इन नियमों का पालन करें:
-किसी भी अफवाह की जांच के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की फेसबुक पर सच्चाई पता करें।
-परेड के बीच-बीच में एंबुलेंस चलेंगी।
-किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें अथवा पास के वालंटियर को सूचित करें।
– वाहन के खराब होने पर साइड में लगा दें और वालंटियर को सूचित करें।
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शहीद किसानों को मिले आर्थिक मदद: टिकैत