प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के बाद अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पीड़ितों को न्याय दिलाने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव की घटना की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रीयल जांच कराकर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने और घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग की है। गोविंदपुर परसठ गांव की घटना को लेकर अपना दल एस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल काफी नाराज हैं। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्र लिखा है।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर अपना दल एस के विधानमंडल दल के नेता एवं वाराणसी के सेवापुरी से विधायक नीलरतन पटेल के नेतृत्व में पार्टी के एक उच्च प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को घटना स्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पीड़ितों के जले हुए घर एवं आगजनी से जले हुए जानवरों को भी देखा। पीड़ित परिवारों की महिलाओं की व्यथा सुनी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट में श्रीमती पटेल को बताया कि गोविंदपुर-परसठ के पीड़ितों के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया है और स्थानीय पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर रही है।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोविंदपुर-परसठ: अपना दल (एस) ने पीड़ितों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी
श्रीमती पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उच्चस्तरीय मजिस्ट्रीयल जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए प्रतापगढ़ जिला प्रशासन को प्रभावी निर्देश देने की मांग की है ताकि, स्थानीय पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करके किसी निर्दोष को सजा न देने पाये।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ में पुलिस की मिलीभगत से महिलाओं-बच्चों पर दबंगों का कहर