यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
इंडिया गठबंधन के घोसी Ghosi लोकसभा के प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय Rajeev Rai का टिकट मिलने के बाद शनिवार को जिले में प्रथम आगमन पर जगह – जगह फूल मालाओं से स्वागत हुआ। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी आज विपक्ष को दबाना और डराना चाहती है। इसलिए आये दिन उन्हें भी किसी न किसी प्रकरण में नोटिस जारी कर रही है। गत दिनों ईडी का भी छापा डलवाया था। अगर मैं बीजेपी ज्वाइन कर लेता तो वह हमारे लिए कुछ भी करती, लेकिन हम लोग लोहिया और जनेश्वर मिश्र की नर्सरी के पौधे हैं, जो कभी झुकने का नाम नहीं लेंगे भले ही सरकार उन्हें फांसी पर लटका दे।
राजीव राय ने कहा कि आज बीजेपी की सरकार इंडिया गठबंधन से घबरा गई है और उसे हार का डर सता रहा है। इसीलिए वह चुनाव आते- आते विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रही है। जनता सब कुछ देख रही है और इस बार ऐतिहासिक फैसला लेने जा रही है। कहा कि घोसी लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी वह यहां के जनता के दिल में रहकर कार्यकर्ताओं और गरीबों की आवाज बने हैं जबकि जीतने वाले का अभी दर्शन तक नहीं हुआ है।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने कहा कि एनडीए गठबंधन और उसके प्रत्याशी के मुखौटों से जनता वाकिफ हैं इसलिए जनता उन्हें जवाब देने के लिए बैठी है। सुभासपा SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या उनके पुत्र Arvind Rajbhar समाजवादी पार्टी उनके चाल और चरित्र दोनों से वाकिफ हैं। जनता भी उनके बहरूपीएपन से वाकिफ हो चुकी है।
जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया जी गरीबों, शोषितों की आवाज थे। उन्होंने कहा था कि जिंदा कौम 5 साल तक इंतजार नहीं करती है। इसलिए कार्यकर्ता इस बार हर बूथ पर बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए लग जाय और प्रत्याशी राजीव राय को जीताने के लिए दिन रात एक कर दें। ज़िला महासचिव कुद्दूस अंसारी ने राजीव राय को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले आजमगढ़ एक्सप्रेसवे सठियांव के समीप स्वागत किया। पूर्व ज़िला अध्यक्ष शिव प्रताप यादव मुन्ना जी राजीव राय के साथ लखनऊ से चलकर हर मोड़ पर कदम से कदम मिलाकर स्वागत समारोह उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया, मोहम्दाबाद गोहाना में आमान अहमद के नेतृत्व में, खुरहट में पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, लालबहादुर यादव , मिर्जा हाजीपुरा में पूर्व चेयरमैन तैयब पालकी और सलाहाबाद मोड़ पर मऊ सदर विधान सभा अध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने जोरदार स्वागत किया। कम्हरिया में संजय पांडे, मयंक पाण्डेय, शाहनवाज आलम और शादाब अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।