सड़क सुरक्षा के तहत प्रदेश के सभी अधिकारियों को दिया गया आदेश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में अवैध ढंग से चल रहे स्टैंड व पार्किंग संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर इन्हें हटाया जाएगा और चिन्हित संचालकों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट लगेगा। इसके अलावा संचालकों द्वारा अवैध वसूली से अर्जित की गई धनराशि भी जब्त की जाएगी। शासन ने 24 घंटे के अंदर ही अवैध पार्किंग को हटाने का अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बाबत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए था। सड़क सुरक्षा के तहत अवैध पार्किंग व स्टैंड को खत्म करने का फैसला किया है। इसी के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के तहत प्रदेश भर के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण या पार्किंग और स्टैंड इत्यादि के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। सड़कों के किनारे अवैध ढंग से वाहनों के खड़ा होने पर नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण, परिवहन व पुलिस विभाग क्रेन के जरिए इन्हें उठा लेगी।
