यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का लाल हिमांशु यादव Himanshu Yadav ने जेईई मेंस JEE Mains के एक्जाम में प्रदेश टॉप किया है। गोरखपुर के पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्र हिमांशु यादव ने 100 परसेंटाइल स्कोर कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। देश के इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी परीक्षा में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है
हिमांशु को ऑल इंडिया 32वीं रैंकिंग मिली है, जबकि ओबीसी कैटेगरी में देश में 7वां स्थान और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। हिमांशु के अलावा इस विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने 90 परसेंटाइल स्कोर कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया।
हिमांशु यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के पचारा गांव का निवासी है। हिमांशु के पिता संजय यादव वर्तमान में महराजगंज कोतवाली थाने में इंसपेक्टर क्राइम के पद पर तैनात हैं।
फिलहाल हिमांशु का परिवार गोरखपुर शहर के पादरी बाजार स्थित जंगल हकीम नंबर-1, श्यामेन्द्र नगर में रहता है। हिमांशु ने जंगल धूसड़ स्थित ग्लोबल एकेडमी से पढ़ाई करते हुए इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। हिमांशु के जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल पाने की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर, महराजगंज से लेकर उसके मूल जनपद गाजीपुर में भी जश्न का माहौल है।