तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं पूर्व सांसद सुष्मिता देव
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया, फिर एक महीने पहले जितिन प्रसाद और अब कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेता सुष्मिता देव ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि सुष्मिता देव शीघ्र ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। इस्तीफा के साथ ही उन्होंने खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया है।
बता दें कि तेज तर्रार महिला नेता सुष्मिता देव असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं। सुष्मिता देव ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल में ‘कांग्रेस की पूर्व सदस्य’ और ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष’ लिख दिया है। बता दें कि सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे।