बैंक Bank से कई बार पैसा निकालने अथवा जमा करने पर देना होगा शुल्क
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
आपके रोजमर्रा के जीवन में आज से 5 महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। आप इसके लिए तैयार हो जाइए। अब आपको गैस सिलिंडर Gas Cylinder मंगाने के लिए ओटीपी जनरेट करना होगा। ट्रेनों Trains की समय-सारणी में बदलाव कर दिया गया है। इसी तरह बैंक से कई बार पैसा निकालने अथवा जमा करने के लिए आपको शुल्क देना होगा। इसी तरह केरल के किसानों को आज से सब्जियों पर भी एमएसपी MSP की सुविधा लागू की जाएगी।
1.गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए ओटीपी:
1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर मंगान के लिए बुकिंग के दौरान आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए डिलीवरी बॉय आएगा तो उसके साथ आपको ओटीपी शेयर करना होगा। कोड का मिलान होने के बाद ही आपको सिलेंडर मिलेगा।
इंडेन के ग्राहक अब पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। उन्हें सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल करना होगा अथवा मैसेज भेजना होगा।
2.पैसा जमा करने अथवा निकालने पर शुल्क:
बैंकों से तीन बार से ज्यादा पैसा निकालेंगे तो 150 रुपए शुल्क देने होंगे। इसी तरह बचत खाते में 3 बार से ज्यादा पैसा जमा करेंगे तो 40 रुपए शुल्क देने होंगे। हालांकि जनधन खाताधारकों को थोड़ी राहत दी गई है। उन्हें जमा करने पर शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकालने पर 100 रुपए देना होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online सरदार पटेल जयंती पर 26 बच्चियों का सुकन्या खाता खुला
ट्रेनों का टाइम-टेबल बदला:
इंडियन रेलवे ने आज से ट्रेनों का टाइम टेबल बदल दिया है। देश में चलने वाली 13 हजार पैसेंजर ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़ियों का टाइम-टेबल बदल दिया है।

चंडीगढ़-दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस:
1 नवंबर से चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी। हालांकि यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन रविवार सुबह 9.40 पर नई दिल्ली से चलेगी और 12.40 पर चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। वापसी में दोपहर 2.35 पर चंडीगढ़ से चलेगी और शाम 5.30 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
केरल में सब्जियों पर एमएसपी लागू:
केरल सरकार ने आज से सब्जियों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू कर दिया। सब्जियों पर एमएसपी लागू करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online केरल की तरह झारखंड में भी सब्जियों का एमएसपी तय होगा, कमेटी के गठन को मिली मंजूरी