बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर हमला बोला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी के लिए न्याय मांगने पर दबंगों ने एक किसान पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। चंद महीनों में हाथरस में दिलदहलाने वाली इस दूसरी घटना से पूरा देश हतप्रभ है। बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित पूरे विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार आ गई है। उधर, योगी सरकार ने इस मामले में हत्यारोपियों पर रासुका लगाने का आदेश दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है, “यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंयत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न की आए दिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति दु:खद है।”
“यूपी के हाथरस में महिला उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं आदि की जान-माल व आत्म-सम्मान कतई भी सुरक्षित नहीं है।”
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ ‘हाथरस की बेटी’ के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है। भाजपा सरकार से हताश उप्र की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है। बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर!”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने के नाम पर विफल साबित हुई है। हाथरस में छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश के चलते दंबंगों द्वारा किसान पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस घटना ने योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह् लगा दिया है।