भाजपा नेताओं BJP leaders के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा पहले ही कर चुके हैं किसान संगठन Farmers unions
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
भाजपा नेताओं के सामाजिक बहिष्कार social Exclusion की घोषणा के बाद अब किसान संगठनों ने भाजपा के खिलाफ एक नया ऐलान किया है। हरियाणा के किसान संगठनों ने घोषणा की है कि भाजपा BJP व जजपा JJP (जननायक जनता पार्टी) से संबंध अथवा समर्थन करने वालों के घर अपने बच्चों की शादी नहीं करेंगे। रविवार को हरियाणा के जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर आयोजित एक कार्यक्रम में खेड़ा खाप के प्रधान एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सतबीर पहलवान Satbir Pahalwan ने यह घोषणा की।
इस मौके पर किसान नेताओं ने घोषणा की कि जिस घर में वह अपने लड़का या लड़की की शादी करेंगे, पहले उनसे यह पूछेंगे कि वह परिवार भाजपा या जजपा का समर्थक तो नहीं है। यदि वह परिवार भाजपा या जजपा का समर्थक हुआ तो उसके घर बेटा-बेटी की शादी नहीं करेंगे।
किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि पहले हमने यह फैसला किया था कि किसी भी गांव में भाजपा व जजपा के नेता को घुसने नहीं दिया जाएगा। जिस गांव में भाजपा व जजपा के नेता जाएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। और अब इस विरोध का दायरा बढ़ाते हुए भाजपा समर्थकों के घर शादी-विवाह नहीं करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते और एमएसपी की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक यह फैसला लागू रहेगा।
किसान नेताओं का कहना है कि जिस प्रकार किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का-पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते हैं, उसी प्रकार किसान भी भाजपा व जजपा के साथ कोई रिश्ता नहीं करेंगे।