किसानों की मांग- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी के साथ-साथ मंत्रिपरिषद से हो बर्खास्तगी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने सोमवार को देशभर में रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्मों पर आंदोलन किया। कई जगहों पर भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं रेल रोको आंदोलन में शामिल हुए। आंदोलन की वजह से 290 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं और 40 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
रेल रोको आंदोलन को विफल करने के लिए उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस ने अनेक किसान नेताओं को कई जगहों पर हिरासत में ले लिया। मध्य प्रदेश में गुना, ग्वालियर, रीवा, झाबुआ सहित कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। किसान नेता अविक साहा का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना इत्यादि राज्यों में आंदोलन सफल रहा।
किसान संगठनों ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की है, ताकि जांच प्रभावित न हो।
क्रांतिकारियों की धरती बलिया में भी हुआ प्रदर्शन:
उधर, उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के में भी संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोकने के आह्वान पर जिलाध्यक्ष जानिसार अख्तर की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन के दो दर्जन किसान रेल रोकने सोमवार को बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एलर्ट मोड में उपस्थित उभांव व रेलवे पुलिस ने किसानों की घेरा बंदी कर उनके मंसूबे को फेल कर दिया। ट्रेन न रोकने की स्थिति में किसान यूनियन के सदस्यों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन वहां उपजिलाधिकारी को सौंप वापस लौट गए।