पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी ने आत्महत्या की दी धमकी, सीएम से मांगा न्याय
झांसी, 10 अक्टूबर
उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ नहीं बल्कि ‘नाथूराम राज’ चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव मुठभेड़ मामले में गुरुवार को झांसी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर किया गया।
अखिलेश यादव ने इस मामले की उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र का भाई दिल्ली में सीआईएसएफ में जवान है और घटना के वक्त दिल्ली में तैनात था, बावजूद इसके पुलिस ने उसे भी आरोपित बनाया गया है। उधर, इस मामले में पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी ने सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी है।
यह भी पढ़िये: अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की
अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र मुठभेड़ मामले में निम्न सवाल किए हैं:
एनकाउंटर का समय क्या था ?
यदि पुलिस ने रात में एनकाउंटर किया तो शव का पोस्टमार्टम शाम को क्यों किया गया?
पुलिस और परिजनों के बयान में अंतर क्यों है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं आई?
यह भी पढ़िये: पूर्व सांसद रमाकांत यादव समाजवादी पार्टी में शामिल
बता दें कि अखिलेश यादव बुधवार को पुष्पेंद्र यादव के झांसी स्थित घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें ढांढस बंधाया था। उन्होंने कहा कि पार्टी पुष्पेंद्र यादव के परिजनों के साथ खड़ी है।
पुष्पेंद्र की पत्नी ने आत्महत्या की दी धमकी:
उधर, पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।