तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने कहा- मो.शहाबुद्दीन Md Shahabuddin के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
बिहार के सीवान से पूर्व बाहुबली सांसद एवं राष्ट्रीय जनता दल RJD के वरिष्ठ नेता मो. शहाबुद्दीन Md Shahabuddin की कोरोना से मौत हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल RJD के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने खबर की पुष्टि करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। शहाबुद्दीन की पिछले दिनों तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) DDU में भर्ती किया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा था।
हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई ने उनकी मौत की खबर सुबह ही चला दी थी। लेकिन बाद में तिहाड़ प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की। लेकिन दोपहर बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीटर के जरिए मो.शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि करते हुए शोक व्यक्त किया। बाद में राष्ट्रीय जनता दल के अधिकारी अकाउंट से भी शहाबुद्दीन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बता दें कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद था। पिछले दिनों तिहाड़ जेल Tihad Jail में कई कैदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इन्हीं में शहाबुद्दीन भी सक्रमित हो गया। शहाबुद्दीन पिछले कई सालों से तिहाड़ जेल में बंद था। उसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव Ex CM Lalu Yadav का बेहद करीबी माना जाता था।
पढ़ते रहिए www.up80.online सेवानिवृति से एक दिन पहले आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन