प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग Election Commission से कार्रवाई की मांग की थी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
असम Assam में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद भाजपा नेता BJP Leader से संबंधित कार में ईवीएम मशीन EVM Machine ले जाने के आरोप पर चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें से एक पीठासीन अधिकारी भी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग की कार खराब होने के चलते पोलिंग एजेंट्स ने बीजेपी नेता से जुड़ी कार से सहयोग ली थी।
बता दें कि गुरुवार को मतदान के बाद करीमगंज Karim Ganj जिले के पथरकांडी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार से जुड़ी एक कार में ईवीएम मशीन मिलने का आरोप लगा था। इस घटना के बाद क्षेत्र में हिंसा फैल गई थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online वकील, पत्रकार, शिक्षक, डॉक्टर होंगे पंचायत चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवार
उधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में कई ट्वीट किया है और चुनाव आयोग से इस मामले में निर्णायक कार्रवाई की जाने की मांग की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online चुनाव की वजह से रात भर में छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दर की कटौती वापस