मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रदेश के सभी जिलों में समिति गठित करने का निर्देश
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
प्रदेश में आए प्रवासी मजदूरों व कारीगरों के लिए प्रत्येक जिला में रोजगार समिति गठित की जाएगी। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस बाबत सभी मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है। यह समिति अगले छह महीने में अपनी स्टडी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजगी।
मुख्य सचिव के निर्देश के तहत यह समिति अगले छह महीने में जिलों में किस क्षेत्र में कितना रोजगार की संभावना है, का पता लगाएगी। समिति द्वारा सेक्टरवार रोजगार की संभावना तलाशी जाएगी। ताकि अन्य प्रदेशों से लौटे हुए प्रवासी मजदूरों व कारीगरों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार के इन दलित नेताओं से नसीहत लें यूपी के ओबीसी नेता
बता दें कि रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में गए उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर व कारीगर लॉकडाउन के दौरान काफी तादाद में अपने घर वापस लौटे हैं। ऐसे में इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। यदि सरकार जल्द ही इन मजदूरों व कारीगरों के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं की तो आने वाले समय में इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
अपना दल एस के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी कहते हैं कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रवासी श्रमिकों की वापसी हुई है। ऐसे में इनके लिए जल्द ही रोजगार की व्यवस्था करनी होगी, ताकि इनका परिवार सही ढंग से जीवन-यापन कर सके।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोविंदपुर-परसठ कांड: सीएम कार्यालय ने दिया निर्देश, मंडलायुक्त करें जांच