रॉबर्ट्सगंज में विद्युत संविदा मजदूर संगठन की बैठक में विभिन्न जनपदों के संविदाकर्मियों ने भाग लिया
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
“संविदा कर्मियों का विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा शोषण बंद नहीं किया गया तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।” रॉर्बट्सगंज नगर स्थित गायत्री इलाज परिसर में मंगलवार को कई जनपदों से आए विद्युत संविदाकर्मी की बैठक में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोला सिंह कुशवाहा ने यह चेतावनी दी।
भोला सिंह कुशवाहा ने कहा कि यदि हमारे किसी साथी के साथ विभागीय शोषण होता है तो हम इसके खिलाफ अंत तक आवाज बुलंद करेंगे और जब तक इसका निराकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन करेंगे।
श्री कुशवाहा ने कहा कि हम कर्मचारी दिन-रात एक करके अपनी जान को हथेली पर लेकर बरसात, जाड़ा, गर्मी के दिनों में नंगे पैर पेड़ों अथवा पहाड़ों पर चढ़ते हैं, ताकि लोगों का घर रौशन हो। लेकिन जब अधिकारी ही हमें हमारा अधिकार नहीं दिला पाएंगे और हमारा शोषण करेंगे तो हम अपने हक की आवाज को उठाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। इस मौके पर आशीष कुमार, संजय सिंह, आशीष पांडे, पुनीत राय, राहुल कुमार, अभय पांडेय, जोती कुमार रावत, काशी सिंह, अवधेश शर्मा, लव कांत मौर्या, तेजबली सिंह आदि लोग मौजूद रहे।