उपजा सहित तमाम पत्रकार संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मीडिया जगत को अपूरणीय क्षति हुई
यूपी80 न्यूज, बलिया
राष्ट्रीय दैनिक अखबार तरुण मित्र के प्रधान समूह संपादक कैलाश नाथ का रविवार शाम निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। 85 वर्षीय कैलाश नाथ तरुणमित्र के संपादक आदर्श जी के पिता थे। उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा बलिया शाखा की शोक सभा जिलाध्यक्ष दीपक ओझा के बहादुरपुर स्थित आवास पर हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री ओझा ने कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर पंकज राय महामंत्री, शशिकांत तिवारी, प्रदीप शुक्ला, अशोक जयसवाल, असगर अली, दिलीप पांडेय, समद भाई, राजेंद्र प्रसाद, जमाल आलम, अरविंद यादव आदि मौजूद थे।