‘स्वाभिमान दिवस’ के तौर पर डॉ.सोनेलाल पटेल जी की जयंती प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपना दल (एस) कार्यकत्र्ताओं ने धूमधाम से मनाया
प्रदेश के प्रत्येक जनपद में यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के पुराने साथियों को किया गया सम्मानित
I will continue to struggle for the underprivileged following the path of Dr. Sonalal Patel: Anupriya Patel
मीरजापुर, 2 जुलाई
सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल जी की 71वीं जयंती को आज प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जोन स्तर पर ‘स्वाभिमान दिवस’ के तौर पर अपना दल (एस) कार्यकत्र्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता डॉ.सोनेलाल पटेल जी को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलते हुए वंचितों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करने एवं सड़क से संसद तक आवाज उठाने का संकल्प लिया। श्रीमती पटेल ने अपने कार्यकत्र्ताओं को ‘बंद मुट्ठी’ की तरह एकजुट होकर डॉ.सोनेलाल पटेल जी के विचारों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं द्वारा डॉ.सोनेलाल पटेल के पुराने मित्रों को सम्मानित भी किया गया।
श्रीमती पटेल ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि आज का दिन पूरे अपना दल (एस) परिवार के लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण है। डॉ.सोनेलाल पटेल जी, जिन्होंने अपना पूरा जीवन शोषित, पिछड़ों, किसानों, कमेरों के हक, सम्मान के नाम पर समर्पित किया और उनके अधिकार के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। आज उनकी यशकाया हमारे बीच नहीं है, लेकिन एक विचार के रूप में वह हमें, हमारी पार्टी को सदा प्रेरित करते रहेंगे।
गैर बराबरी खाई के लिए निरंतर संघर्ष की जरूरत:
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए एक लंबा समय हो गया है और इस देश की आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र को कायम करने के लिए जिस संघर्ष की शुरूआत हमारे महापुरुषों ने की। आज उस सपने को पूरा करने की शुरूआत तो हो गई है। पिछड़े और वंचित तबके की हिस्सेदारी शासन-प्रशासन में होती जा रही है। लेकिन अभी भी गैर-बराबरी की खाई बहुत अधिक है और उसे दूर करने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना बाकी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन हो:
श्रीमती पटेल ने कहा कि न्यायपालिका हमारे लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा मजबूत स्तंभ है। पिछड़े और दलित समाज की आबादी 85 प्रतिशत है और इसलिए अगर हम बात करें तो संख्या की दृष्टि से देश की निचली अदालतों में, हाईकोर्ट में, उच्चतम न्यायालय में लड़े जाने वाले सबसे ज्यादा मुकदमें इसी तबके के हैं। लेकिन ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के पद पर पिछड़े, दलित, आदिवासी और कमेरा समाज कहीं नजर ही नहीं आते हैं। इस ज्वलंत एवं गंभीर मुद्दे को मैं अपना दल एस की तरफ से संसद से लेकर सार्वजनिक सभाओं और एनडीए की बैठक में प्रमुखता से उठाती रही हूं और अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग करती रही हूं।
ओबीसी मंत्रालय का हो गठन:
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमने पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग की है और इस मांग को लगातार अपनी सभाओं में उठा रही हूं।
पढ़ते रहिए www.up80.online सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग जारी रहेगी: अनुप्रिया पटेल
सरदार पटेल के नाम पर दिल्ली में राष्ट्रीय मेमोरियल का हो निर्माण हो और सरदार पटेल जी की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग की है।
ठीक से लागू हो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें:
श्रीमती पटेल ने कहा कि किसानों के बेहतर जीवन के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को ठीक से लागू होनी चाहिए। ताकि उन्हें फसल का वाजिब कीमत मिल सके और उनका जीवन बेहतर हो सके।
वंचितों के महापुरुषों को मिले भारत रत्न:
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमने संसद में बाबा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग की, माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय महिला साक्षर दिवस घोषित करने की मांग की। इसके अलावा समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े निषाद, कोल, बियार, डोम समाज के लोगों की समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठाया।
पढ़ते रहिए www.up80.online एसएसपी के डाईवर के बेटे हिमांशु सिंह पटेल ने टॉप किया 10वीं, आईपीएस बनने की इच्छा
आरक्षण में हो रहे बदलाव पर अपना दल (एस) मुखर:
श्रीमती पटेल ने कहा कि आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बार-बार हो रहे बदलाव को संसद में प्रमुखता से उठा रही हूं। चाहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का सामान्य से ज्यादा कट ऑफ हो अथवा 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला, या मेडिकल में आरक्षण का मामला। इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर हमने अपना दल एस की तरफ से बार-बार संसद में आवाज उठाया है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की 71वीं जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल जी ने लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज जी ने प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।