अनूप पटेल ने कहा- यदि ओबीसी की जनगणना नहीं हुई तो ओबीसी महासभा 2021 में होने वाली जनगणना का विरोध करेगी।
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता, वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश संयोजक (डिजिटल मीडिया) डॉ.अनूप पटेल को ओबीसी महासभा ने राष्ट्री प्रवक्ता नियुक्त किया है। डॉ.अनूप पटेल की नियुक्ति पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं सामाजिक न्याय के आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
डॉ अनूप पटेल दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र जीवन से ही सामाजिक न्याय के आंदोलन में शामिल रहे है और आंदोलन करते हुये कई बार जेल यात्रा कर चुके है। जेएनयू में प्रथम ओबीसी छात्र संगठन ‘आल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट्स फोरम’ के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके डॉ अनूप पटेल केंद्रीय यूनिवर्सिटियों में ओबीसी आरक्षण लागू करवाने के लिये कई आंदोलन किये थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे चुके बबेरू के पारा गांव के निवासी डॉ अनूप पटेल ने कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित “ओबीसी कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन” की आयोजन टीम का हिस्सा रहे हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ अनूप द्वारा संपादित बुकलेट “ओबीसी और कांग्रेस” की लांचिंग कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व ओबीसी कांग्रेस के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू ने किया था।
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर डॉ अनूप पटेल ने कहा कि जाति-जनगणना का मुद्दा अहम है। सन 1931 के बाद ओबीसी समुदाय की जाति जनगणना नहीं हुई। उन्होंने जनगणना में ओबीसी कॉलम की मांग करते हुये कहा कि यदि ओबीसी की जनगणना नहीं हुयी तो ओबीसी महासभा 2021 में होने वाली जाति-जनगणना का विरोध करेगी।