संबंधित रेलवे स्टेशन प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं कारीगर-शिल्पकार
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
स्वदेशी निर्मित उत्पाद Domestic products को मार्केट उपलब्ध करवाने एवं प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय रेलवे Indian Rail ने अनूठी पहल की है। भारत सरकार के “वोकल फॉर लोकल Vocal For Local” विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद One Station-One product’ योजना प्रारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय एवं देसी उत्पादों को बाजार मुहैया करवाना एवं रेलवे के यात्रियों को भारत के समृद्ध विरासत का अनुभव प्राप्त करने एवं स्थानीय उत्पादों Local products को खरीदने का मौका प्रदान करना है। साथ ही स्थानीय उत्पादकों एवं शिल्पकारों की आय बढ़ाने हेतु अतिरिक्त अवसर बनाना है।
एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना में इन्हें मिल सकता है मौका-
-जिन कारीगरों अथवा बुनकरों एवं शिल्पकारों के पास विकास आयुक्त हस्तशिल्प/विकास आयुक्त (हथकरघा) या अन्य केंद्र /राज्य सरकार प्राधिकार द्वारा जारी पहचान पत्र हो।
-TRIFED/NHDC/KVIC द्वारा पंजीकृत कारीगर/बुनकर/शिल्पकार
-PMEGP से पंजीकृत स्वयं सहायता समूह
-समाज के अत्यंत कमजोर वर्ग
102 स्टेशन पर मिलेगी सुविधा:
इस योजना हेतु समस्तीपुर मंडल के 102 स्टेशनों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित/विक्रय किये जाने हेतु नामित किया गया है| इच्छुक कारीगर / बुनकर/ शिल्पकार/ स्थानीय प्रोसेस्ड/ सेमी प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादक विक्रेता अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रशासन से आवेदन कर सकते हैं। उत्पाद की जानकारी हेतु नजदीकी स्टेशन मेनेजर/मास्टर से संपर्क किया जा सकता है अथवा दूरभाष संख्या 8102918776 पर संपर्क कर सकते हैं। चयनित स्थानीय उत्पादकों एवं शिल्पकारों को रेलवे प्लेटफार्म पर मात्र रुपया 1000 रुपए की पंजीयन शुल्क की भुगतान पर 15 दिनों के लिए एक स्टॉल/कियोस्क मुहैया कराया जायेगा, जहाँ वे अपना उत्पाद प्रदर्शित/विक्रय कर पायेंगे। एक आवंटित स्टाल पर अधिकतम 02 सेल्समेन रखने की इजाजत होगी। इस योजना के जरिए स्थानीय एवं देशी उत्पादों के उत्पादक अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर पायेंगे तथा अपने लिए आय का अतिरिक्त स्रोत बना पाएंगे।