ईमानदारी व कड़े तेवर के लिए जानी जाती हैं मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे
यूपी80 न्यूज, मुजफ्फरनगर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की महिला डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बेटी संग भैंसा-बुग्गी (भैंसा गाड़ी) की सवारी की। बुग्गी पर एक तरफ डीएम की बेटी बैठी थी तो दूसरी तरफ खुद डीएम अपने हाथों में भैंसा की कमान लिए बैठी थीं। इस मौके पर डीएम ने कहा कि वह काफी सालों से भैंसा-बुग्गी की सवारी करने की सोच रही थीं। आज भैंसा-बुग्गी की सवारी करके बड़ा ही आनंद आया है।

डीएम सेल्वा कुमारी पहले तो आवास के अंदर ही भैंसा-बुग्गी की सवारी की। लेकिन थोड़ी देर बाद वह सड़क पर निकल गईं। लोगों ने जब महिला डीएम को भैंसा बुग्गी की सवारी करते हुए देखा तो आश्चर्य करने लगें और काफी प्रसन्नता व्यक्त की।
पढ़ते रहिए www.up80.online एक्शन में डीएम महोदया, एसडीएम को बस से मुख्यालय जाना पड़ा
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया है,
“काफी सालों से भैंसा-बुग्गी की सवारी करने की सोच रही थी। खासकर जबसे मेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तबादला हुआ था। आज भैंसा बुग्गी की सवारी करके बड़ा आनंद आया।”
बता दें कि सेल्वा कुमारी जे अपनी ईमानदारी और कड़े तेवर के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल उन्होंने लापरवाही मामले में जनपद के एसडीएम को बस से जिला मुख्यालय जाने का आदेश दे दिया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online इस महिला सांसद का बड़ा बेटा चाय बेचता है, छोटा बेटा गैराज में काम करता है